UP News: शामली (Shamli) प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे दिन भी कैराना (Kairana) में शत्रु संपत्तियों पर खड़े किए गए अवैध निर्माणों व एक अवैध रूप से कृषि भूमि पर काटी गई कॉलोनी पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवाया गया. चारों अवैध निर्माणों से प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैं.


किसपर हो चुकी है कार्रवाई
यूपी में योगी-2 सरकार बनने के बाद कैराना में पुलिस प्रशासन दबंग भूमाफियाओं की अवैध संपत्तियों व अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा रहा हैं. एक दिन पहले भूरा रोड स्थित कृषि मंडी उत्पादन समिति के सामने सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के सगे चाचा सरवर हसन के कब्जे से करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा दिया था. इसके साथ ही बुधवार को भी प्रशासन द्वारा विधायक के चाचा भूमाफिया सरवर हसन द्वारा रामडा रोड पर मौजूद शत्रु संपत्ति पर बेचे गए प्लॉटों पर खडे तीन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें ध्वस्त करा दिया. 


Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में यूपी ATS की टीमें 7 शहरों में कर रही छापेमारी, 1 दर्जन से ज्यादा संदिग्धों से हुई पूछताछ


कहां हुई कार्रवाई
यहां पर सबसे पहले प्रशासन ने एक प्लॉट की छानबीन की तो प्लॉट सोदी नाम की एक महिला व उसके पुत्रों के नाम सरवर हसन द्वारा बेनाम किये हुए मिलें. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा देने तथा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की हैं. इसके अलावा प्रशासन पुराने बाईपास पर मौजूद विधायक नाहिद हसन के पुराने राइस सैलर के पास बुलडोजर लेकर पहुंचा. यहां पर विधायक नाहिद हसन के ही दूसरे चाचा अरशद हसन व एक अन्य रिश्तेदार अरशद अली के नाम कृषि भूमि मिली. जहां पर बिना परमिशन के अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी. प्रशासन द्वारा कॉलोनी की डीमारकेशन को ध्वस्त करा दिया.


क्या बोली पुलिस
नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने बताया कि रामडा रोड पर पूर्व में हल्का लेखपाल द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया था. यहां पर करीब 15, 16 बीघा शत्रु संपत्ति राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने घर बना लिए हैं. उनको नोटिस भेजे जाएंगे. अर्धनिर्मित मकान व प्लॉटों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया हैं. उन्होंने कहा कि 1993 के करीब आनन-फानन कुछ भूमाफियाओं ने बेनाम लोगों के नाम कर दिए थे. 2009 में खतौनी पर आदेश आ गए थे कि यह शत्रु संपत्ति हैं. जिन भूमाफियाओं ने लोगों को प्लॉट बेचे हैं. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा अवैध रूप से काटी गई एक कॉलोनी पर भी बुलडोजर चलवाया गया हैं. इस दौरान एसडीएम संदीप कुमार, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान, अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा और राजस्व विभाग की टीम के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के जवान मौजूद रही.


ये भी पढ़ें-


योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश