UP News: दिल्ली (Delhi) के जहांगीर मोहल्ले में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर पथराव और हिंसा की घटना के बाद शामली (Shamli) जनपद में पुलिस (Police) चौकस हो गई है. शामली जनपद के थाना भवन में कैराना (Kairana) में हनुमान जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा की ड्रोन (Drone) से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है.
कैसी है सुरक्षा व्यवस्थाहनुमान जयंती के अवसर पर कल शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुर में हुई हिंसात्मक घटना के बाद, शामली जनपद में पुलिस ने चौक से घटा दी है. रविवार को जनपद के थानाभवन में अति संवेदनशील समझे जाने वाले कैराना क्षेत्र में हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू संगठनों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस शोभायात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया है. पूरे यात्रा मार्ग की डॉन से निगरानी की जा रही है. शोभा यात्रा के दौरान छतों पर भी पुलिस को तैनात किया गया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए शामली जनपद पुलिस पूरी तरह से चौकस दिखाई दे रही है.
क्या बोले एएसपीइस संबंध में एएसपी ने बताया कि जनपद के दो थाना क्षेत्रों में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. लेकिन अति संवेदनशील समझे जाने वाले कैराना क्षेत्र में शाम के समय शुभ यात्रा का आयोजन जा रहा है. जो अभी चल रहा है इस मौके पर पुलिस फोर्स ने पूरे जाम कर रखे हैं. अमन चैन चाहने वाले लोगों के साथ बातचीत कर उन्हें साथ लेकर शोभायात्रा को पूरी तरह से शांतिपूर्ण बनाने की योजना तैयार की गई है. किसी भी प्रकार की गतिविधि से निपटने के लिए पुलिस फोर्स पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें-