Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली में उस समय खलबली मच गई जब MDA का बुलडोजर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों और पुलिस बल के साथ शहर में अवैध कालोनियों को गिराने के लिए निकल पड़ा. टीम ने शहर के मोहल्ला रेलपार पुराने पुलिस ऑफिस के पीछे की महालका रोड पर बनी अवैध कॉलोनी को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई को देखकर स्थानीय प्लॉट धारकों में भी हड़कंप मच गया.

Continues below advertisement

अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर

ये पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर गुरुवार को 6 अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर रखी थी जिसको लेकर के कई बार एमडीए द्वारा नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. विकास प्राधिकरण के जेई राजीव त्यागी ने बताया कि शामली जिले में अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. शीघ्र ही अन्य अवैध कालोनियों पर भी बुलडोजर गरजेगा. ये जमीन राजस्व विभाग की है जो एसपी ऑफिस के पास हैं. 

Continues below advertisement

कई बार प्रशासन ने भेजे नोटिस
 
जेई राजीव त्यागी ने कहा कि एसपी ऑफिस के पास राजस्व की भूमि पर जो अवैध कॉलोनियां काट रहे थे, उन्हें कई बार नोटिस दिया गया या तो उनके नक्शा पास कराए लेकिन इन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. नोटिस को बार-बार अनदेखी किए जाने के बाद इस कार्रवाई को शुरू किया गया है और अब इनकी कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि कोई भी अवैध तरीके से काम ना किया जाए. आज शामली में 6 कॉलोनियों पर बुलडोजर चलेगा हम प्राधिकरण से हैं हम तो केवल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकते हैं और आगे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 
 
ये भी पढ़ें-