Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली एक समुदाय की प्रेमिका को भगाने वाले शाहजहांपुर के प्रेमी के घर जाकर प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी की 4 वर्षीय चचेरी बहन को ही अगवा कर लिया. शाहजहांपुर पुलिस ने सोनीपत जाकर 24 घंटे के अंदर अगवा की गई 4 वर्षीय बच्ची को बरामद तो कर लिया है, लेकिन अपहरण करने वाले लोगों की तलाश अभी भी जारी है.
शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र निवासी युवक हरियाणा के पानीपत में रहकर नौकरी करता है. वहां उसका दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम हो गया. वह उसे कहीं भगा ले गया. इसी रंजिश में लड़की के घरवालों ने जलालाबाद आकर युवक की 4 वर्षीय चचेरी बहन का अपहरण कर लिया. मंगलवार को कार सवार लोग उसे अगवा करके ले गए थे. बच्ची के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी.
आरोपियों की तलाश जारी24 घंटे में बच्ची को हरियाणा के सोनीपत से बरामद कर लिया गया. जिन लोगों ने बच्ची को अगवा किया था, उनके परिवार की लड़की को बच्ची का चचेरा भाई अपने साथ लेकर गया था. वह लड़की भी सोनीपत में मिल गई है. बच्ची और उस लड़की को लेकर पुलिस शाहजहांपुर वापस आ रही है. पुलिस के मुताबिक अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जलालाबाद के गांव जिगनेरा निवासी अंकित की तीन वर्षीय बेटी कंचन को पानीपत से आए एक महिला सहित चार पांच लोगों ने उस समय पकड़ लिया, जब वह आंगनबाड़ी केंद्र से अपने घर को लौट रही थी.
बताते हैं कि अंकित के चाचा नंदराम काफी समय से परिवार सहित पानीपत में रहकर मजदूरी करते हैं. नंदराम जिस मकान में किराये पर रहते हैं. उसकी ऊपरी मंजिल पर दूसरे समुदाय का परिवार भी रहता है. 23 फरवरी को नंदराम का लड़का विकास पानीपत स्थित घर में रहने वाले दूसरे समुदाय की परिवार की लड़की को अपने साथ लेकर चला गया. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है.
FIR में जाति औचित्य बताने का निर्देश, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के DGP से पूछा
बुजुर्ग ने बताई पूरी घटनाबेटी की तलाश में उसके पिता, भाई व अन्य परिजन जिगनेरा गांव पहुंचे थे. वे लोग चुपचाप बेटी की सुरागकशी में लगे रहे लेकिन दोनों के जिगनेरा न आने की जानकारी मिलने पर वापस चले गए. वे लोग तीन मार्च को दोबारा गांव पहुंचे. उक्त लोगों के गांव में होने की खबर अंकित के घरवालों को नहीं थी. कंचन की दादी रामदेवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर के पास ही उसने कंचन के रोने की आवाज सुनी तो वह दौड़ती हुई बाहर निकली, तब देखा एक महिला सहित चार-पांच लोग पोती को जबरिया गोदी उठाकर ले जा रहे थे.
रामदेवी चिल्लाती हुई पीछे दौड़ी लेकिन वह कार में बच्ची को लेकर घुस गए. वह भी गाड़ी के पास पहुंची और बच्ची को छीनने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने शीशा बंद करते हुए गाड़ी को भगा दिया. छीनाझपटी में उसके हाथ में चोट भी लग गई. बताया कि उस समय घरों के पुरुष लोग खेतों में होने के कारण बच्ची को बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद सूचना देने पर पुलिस गांव पहुंची. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली. बच्ची की तलाश में रात में ही पुलिस टीम गठित कर पानीपत भेज दिया गया था.
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि अपहरण की गई 4 साल की बच्ची को बरामद कर लिया है. आरोपियों की बहन भी मिल गई है. उसे पुलिस यहां लेकर आ रही है. शाहजहांपुर से बच्ची को अपहरण करने वाले लोगों की तलाश में एसओजी लगी है. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.