Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) में पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Cabinet Minister Jitin Prasada) शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. विकास भवन सभागार में बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्य किया जा रहा है. 

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने दिए ये निर्देशइसी के साथ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों में जाकर मौके पर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराए जाने की दिशा में दिए गए निर्देशों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ गड्ढा युक्त सड़कों के संबंध में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण में गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय अवधि में काम को पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए.

भ्रष्टाचार में संलिप्त होने पर होगी कड़ी कार्रवाईकैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सड़कों को गुणवत्ता युक्त बनाने में कोई भी हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि तय समय सीमा और लक्ष्य के मुताबिक जल्द से जल्द प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा जो जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू की गई है, उसी के तहत काम किया जा रहा है और अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ गड्ढा मुक्त कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:-

Mainpuri By-Election: मैनपुरी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने क्यों नहीं उतारा उम्मीदवार? AIMIM नेता ने दिया ये जवाब