Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जल्लाद पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब से हमला कर दिया. एसिड अटैक में महिला और दो बेटियां बुरी तरह झुलस गई हैं. घायल महिला ने अपने बेटे को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बेटे ने अपने पिता और मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दी गई तहरीर में बेटे ने बताया कि उसके पिता उसकी मां पर दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक करते थे, पहले भी उन्हें धमकी दे चुके थे कि वह उनकी पत्नी का चेहरा तेजाब डालकर बिगाड़ देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल मां और दोनों बेटियों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पत्नी पर अवैध संबंध के शक में डाला तेजाबइस संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना थाना निगोही क्षेत्र के एक गांव की है. आरोपी पति अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था. बावजूद इसके वह अपनी पत्नी और बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर रहा था, बल्कि वह अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देता रहता था.
इस घटना के बाबत जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि, थाना निगोही क्षेत्र में राम गोपाल नामक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और दो पुत्रियों पर तेजाब से हमला कर दिया. तेजाब के हमले में एक बच्ची की हालत गंभीर है, जबकि महिला और एक बच्ची मामूली रूप से जख्मी हुई हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि, आरोपी राम गोपाल और तेजाब बेचने वाले हरदोई निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : 'हम जब भी कोई सुझाव देते थे तो...', कुंभ की व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल