नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भले ही काफी समय से फिल्मों से दूरी बना रखी हो, लेकिन बादशाह खान सोशल मीडिया पर खूब टाइम बिताते हैं। शाहरुख अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं। अब शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा को याद कर रहे हैं।

यश चोपड़ा हमारी फिल्म इंडस्ट्री को वो हस्ति हैं जिन्हें उनके जाने के बाद भी लोग भूल नहीं पाते। अब इसका सबूत खुद बॉलीवुड के किंग ने भी दे दिया है। हाल ही में शाहरुख विदेश में घूम रहे थे, लेकिन वहां उन्होंने जो देखा और सुना उससे उन्हें मशहूर फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की याद आ गई। शाहरुख ने उस सीन का एक वीडियो बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें एक विदेशी उनकी फिल्म का फेमस गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम गाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में उस शख्स ने यश चोपड़ा की ही तरह केप लगाई हुई है। इस विदेशी स्ट्रीट सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखें ये वीडियो यह भी पढ़ेंः Shilpa Shetty के पति Raj Kundra पर लगा अंडरवर्ल्ड डॉन से मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि,"अचानक बस यश जी की याद आ गई। शायद ये इस सिंगर की टोपी इसकी वजह है।"
आपको बता दे कि, निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का निधन साल 2012 में हुआ था, उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ ही थी जिसका नाम 'जब तक है जान' है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में दिखाई दी थीं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ही यश जी का निधन हो गया था। यश चोपड़ा और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया था।

यह भी पढ़ेंः

Anu Malik पर एक बार फिर लगा #MeToo का आरोप, सिंगर नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द