Seema Sachin Haider News: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा के घर बेटी ने जन्म लिया है. मंगलवार सुबह 4 बजे ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में सीमा ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी होने पर सीमा और सचिन दोनों ही खुश नजर आ रहे हैं. बेटी होने के बाद अब सभी उनके नामकरण को लेकर उत्साहित है. आखिर सचिन-सीमा अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगे?
जानकारी के मुताबिक परिजन नन्ही परी के नामों के सुझाव को लेकर ज्योतिषी से परामर्श लेने वाले हैं. हालांकि परिजनों ने धनलक्ष्मी, आध्या, भाविका और छाया नाम रखने का मन बनाया है. लेकिन धनलक्ष्मी नाम रखने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. परिवार में बेटी होने से सचिन और सीमा दोनों खुश नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को सीमा ने बेटी को दिया जन्मइसको लेकर अधिवक्ता विक्रम सिंह ने कहा कि, सोमवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर सीमा हैदर ने मंगलवार की सुबह एक बेटी को जन्म दिया. फिलहाल सीमा हैदर ने अपनी बेटी का नाम रखने को लेकर लोगों से उनके सुझाव मांगे हैं. सीमा ने कहा कि लोग उन्हें बेटी के लिए अच्छा नाम बताएं.
अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्ची को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि सीमा हैदर की ये पांचवीं संतान है. सीमा के 4 बच्चे उसे पहले पति से थे, जिन्हें वो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में सचिन के पास लाई थी. सचिन मीणा और सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान एक दूसरे से मिले थे.
सचिन सीमा ने 2 साल पहले की थी शादीसचिन और सीमा हैदर ने 2 साल पहले हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की प्रेम कहानी कई दिनों तक हर किसी की जुबान पर बनी हुई थी. अब बेटी के जन्म के बाद दोनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. सीमा ने अपनी बेटी के साथ फेसबुक पर 10 सेकंड का वीडियो भी अपलोड किया है. जिसमें वो अपनी नवजात बच्ची के साथ हॉस्पिटल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- यूपी के सभी जिलों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश, अफसरों की अटकी सांस!