Prayagraj News Today: संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ की धूम है. मां गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी पर हर रोज देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच सीमा हैदर और महाकुंभ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसकी जानकारी सीमा हैदर के वकील ने दी.  

महाकुंभ में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि वह गर्भावस्था की वजह से यहां नहीं आ सकी हैं. सीमा हैदर की महाकुंभ में आने की इच्छा थी, लेकिन जब वह नहीं आ सकी तो उसने पूछा कि वह क्या करे. उन्होंने आगे बताया कि मेरी माता जी ने सलाह दी कि महाकुंभ में आप दुग्ध भेज कर चढ़ा दीजिये. 

सीमा की तरफ से चढ़ाया 51 ली दूधसीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि इस सलाह के बाद आज हमने मां गंगा में 51 लीटर दूध चढ़ाया है और मां को समर्पित किया है. उन्होंने यह आस्था, श्रद्धा और भावना का प्रतीक है. वास्तव में हमारी सनातन पद्धति भी यही कहती है. 

महाकुंभ के आयोजन पर ये कहाएपी सिंह ने कहा, "हमलोक सौभाग्यशाली हैं कि इतने दिनों भव्य, दिव्य महाकुंभ में स्नान करने का अवसर मिला." उन्होंने कहा, "महाकुंभ में काफी भीड़ है, हर तरफ जाम है. इस बार केंद्र और योगी सरकार ने मिलकर महाकुंभ में अच्छी व्यवस्थाएं की हैं." एपी सिंह ने कहा कि हम कामना करते हैं कि सीमा सचिन मीणा के परिवार में सुख समृद्धि हो.

इससे पहले सीमा हैदर और सचिन मीणा ने महाकुंभ में 51 लीटर दूध से अभिषेक करने का ऐलान किया था. इस दौरान सीमा ने कहा था कि वह गर्भवती होने की वजह से कुंभ नहीं जा सकती है, लेकिन अन्य माध्यमों से महाकुंभ का भव्य आयोजन देख रही है. हालांकि उसका महाकुंभ में जाने का काफी मन है. 

क्यों हैं सीमा हैदर सुर्खियों में? बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली हैं. सीमा हैदर उस समय सुर्खियों में आ गई, जब वह अपने सचिन मीणा से शादी करने के लिए मई 2023 में चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध ढंग से प्रवेश किया था. सचिन मीणा और सीमा हैदर की मुलाकात साल 2019 में ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी.

सपा सांसद प्रिया सरोज भड़कीं, पूछा- ये बाबा है! अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया?