देहरादून, एबीपी गंगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी 15 अगस्त के दिन मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष तरह से एहतियात बरतते हुए पुलिस विभाग द्धारा चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद इस इस अवसर पर किसी तरह का कोई विघ्न सामने ना आये इसको देखते हुए भी सुरक्षा तंत्र पूर्व वर्षों की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरत रहा है।

आयोजन स्थल परेड ग्राउंड में भव्य तैयारियों के साथ सुरक्षा का विशेष घेरा तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार दोपहर देहरादून जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी देहरादून सी. रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई है और व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए सभी को र्निदेशित किया गया है। एसएसपी देहरादून ने बताया की पुलिस परेड के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, साथ ही पास को लेकर भी कोई दिक्कतें सामने ना आयें इसके लिए खास तौर पर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।