School in Uttarakhand: उत्तराखंड में राज्य सरकार (Uttarakhand Government) ने कक्षा एक से पांचवीं तक (From First to Fifth) के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय ले लिया है. 21 सितंबर (21 September) से प्रदेश के सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूल खोल दिए जाएंगे. आपको बता दें कि, इससे पहले उत्तराखण्ड में कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुल चुके हैं. कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोलने के संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से बातचीत की. सीएम की अनुमति के बाद 21 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश भी दे दिए हैं.


अभिभावकों की सहमति जरूरी 


बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं, यह अभिभावकों पर ही निर्भर करेगा. अभिभावकों की परमिशन के बाद ही बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति दी जाएगी. इस संबंध में भी शिक्षा विभाग आदेश जारी करेगा. उसके साथ ही स्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा, ताकि छोटे बच्चों की सेहत से किसी भी तरह का खिलवाड़ ना हो सके.  वहीं, स्कूलों में छात्रों की अधिक संख्या होने पर यह भी निर्णय लिया जा सकता है कि सम, विषम के आधार पर बच्चों को स्कूल बुलाया जाए.


स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत करने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने यह निर्णय लिया है. अब शिक्षा विभाग स्कूल खोलने की पूरी तैयारी में जुट गया है, क्योंकि 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुल जाएंगे.



ये भी पढ़ें.


Rain in UP: यूपी में दीवार व मकान गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत, सीएम ने राहत-बचाव के निर्देश दिए