UP News: सुहलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने कहा कि कांग्रेस अपराधियो को वोट मांगने के लिए पलती थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, वहीं बसपा और सपा ने तो अपराधियों को ही टिकट दिया है.
वहीं सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने मायावती के अतीक के सपा के प्रोडक्ट की बात पर कहा कि चुनाव आयोग ने अतीक अहमद को एमएलए बनने का मुहर दिया. एमएलए चुने गए समाजवादी पार्टी के टिकट पर इसको तो कोई नहीं झुठला सकता है. यह वही अतीक अहमद है जिनकी चर्चा हो रही है. कोई और तो नही है इन्होंने क्यों सांसद बनाया समाजवादी पार्टी से तो बढ़िया कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस पार्टी के लोग अपराधी पालते थे लेकिन कांग्रेस पार्टी टिकट नहीं देती थी. गरीबों का वोट लूटने के लिए अपराधी पालते थे और समाजवादी पार्टी और बसपा ने क्या किया अपराधियों को ही टिकट दी.
अपराधियों को संरक्षण सरकार देती है- ओपी राजभर
वहीं समाजवादी पार्टी में जाने के लेकर भी ओमप्रकाश राजभर ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग जानकर भी जहर खाते हैं. इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है सरकार देती है किसी की भी सरकार हो. हम जिस मंडल में हैं विकास दुबे को संरक्षण किसने दिया. घटना के बाद नींद खुली ना सरकार की अतीक अहमद को कौन नहीं जानता कि अपराधी है. फिर भी संरक्षण कौन दे रहा है, सरकार ही 6 साल से सरकार में हैं. क्यों नहीं कार्रवाई हुई मुख्तार, अंसारी धनंजय सिंह तमाम ऐसे अपराधी हैं जो सरकार की टॉप 10 सूची में हैं. उनके खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई करती है जब कोई घटना करते हैं तभी क्यों सरकार की नींद खुलती है.