UP News: सावन (Sawan) से पहले वाराणसी (Varanasi) स्थित बाबा विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Temple) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. इस बार सावन मास में टिकट को लेकर भक्तों को महंगा खर्च वहन करना पड़ेगा. सावन के महीने में मंगला आरती (Mangla Aarti) के टिकट का किराया बढ़ा है. इसके साथ ही सुगम दर्शन का भी किराया बढ़ा दिया गया है. मंगला आरती के लिए भक्तों को अब 1500 के बजाय 2000 रूपए देने होंगे. वहीं भक्तों को सुगम दर्शन 500 के बजाय 750 रुपये खर्च करना होगा. मंदिर प्रशासन के अधिकारियों की माने तो भक्तों के लिए इस बार खास इंतेजाम किये गए हैं. 


UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ


ये सुविधाएं बढ़ी
इस बार भक्तों को धूप न लगे इसलिए मंदिर चौक क्षेत्र में जर्मन हैंगर लगा है. भक्तों के पैर न जले इसके लिए मैट और आराम करने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ पानी के उचित प्रबंध होंगे. इन सुविधाओं के कारण किराए में बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है. इस बार बाबा विश्वनाथ धाम में भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने कमर कस रखी है. सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेटिंग तो होगी ही इस बार भक्तों के लिए खास इंतेजाम भी होंगे.


बता दें कि इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसको लेकर वाराणसी स्थित बाबा विश्वानथ मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए खास तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन के ओर से जानकारी साझा की गई है. 


ये भी पढ़ें-


Lucknow: यूपी में क्वालिटी एजूकेशन पर सरकार का फोकस, कम शिक्षकों वाले नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई