Saurabh Murder Case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड का खुलासा हुए कई दिन बीते चुके हैं. लेकिन आए दिन नए वीडियो चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. खास तौर पर सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अब मुस्कान और साहिल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो होली के दिन का बताया जा रहा है. ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के कसौल का बताया जा रहा है.
अब डांस करते हुए दोनों का यह वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है. दोनों ही इस वीडियो में नशे में नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे से लिपट कर डांस कर रहे हैं. उनके अगल-बगल कई और लोग भी डांस कर रहे हैं. बताया जाता है कि ये सौरभ की हत्या होने के बाद का वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के ऊपर गुलाल पड़ा हुआ है.
वीडियो में एक जगह मुस्कान इतनी नशे में रहती है कि वह डांस करते-करते गिर जाती है. तब उसका प्रेमी साहिल और कुछ अलग-बगल के लोग हाथ पकड़कर उठाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां गाना भी बज रहा है और अन्य कपल भी साथ में डांस कर रहे हैं.
औरैया कांड: पति के पैसों पर थी प्रगति की नजर, बेरोजगार प्रेमी संग ऐश के लिए रची खौफनाक साजिश
बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड्डे किए और फिर उसे ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का खोल डाल दिया. कई दिनों के बाद इस पूरी घटना का खुलासा हुआ है.