UP Assembly Election 2022: रायबरेली की सरेनी सीट से कांग्रेस ने सुधा द्विवेदी को मैदान में उतारा है. जो हाल ही बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं. सुधा द्विवेदी पिछले कुछ समय से पार्टी में टिकट को लेकर दावेदारी ठोक रही थी लेकिन बीजेपी ने यहां से अपने सिटिंग विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह पर ही भरोसा जताया. जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से बगावत कर ली, बीजेपी में दाल नहीं गली तो सुधा कांग्रेस में शामिल हो गईं और अब कांग्रेस के टिकट पर सरेनी से ताल ठोक रही है. उन्होंने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है. इस दौरान वो बीजेपी पर जमकर बरसते हुए दिखीं. 


बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

नामांकन पत्र भरने के बाद सुधा द्विवेदी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की समस्याओं से रूबरू नहीं है और ना ही उन्हें अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं से कोई मतलब होता है. लगातार हमने भाजपा की सेवा की और यही मानकर कि भाजपा जनहित में कार्य करती है और लोगों के मन की बात करती और समझती है लेकिन भाजपा के अंदर ऐसा नहीं है. इसलिए हमने कांग्रेस का दामन थामा है. हमें जन सेवा करनी है राजनीति नहीं करनी है जनता के बीच में लगातार रही हूं जनता का समर्थन मुझे प्राप्त हो रहा है. ऐसे में हमें एक प्लेटफार्म चाहिए था जो कांग्रेस ने दिया है. 


प्रियंका गांधी की तारीक में पढ़े कसीदे


सुधा ने कहा कि प्रियंका गांधी जी के साथ मिलकर ऐसा महसूस हुआ कि वो जो कहती है, वो करती हैं. उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने की आवाज जो उठाई है वह घर घर बुलंद हो रही है. सरेनी क्षेत्र के हर घर की महिलाएं हमारे साथ हैं और अगर महिला शक्ति है तो घर के अन्य सदस्य को भी मैं अपनी तरफ ही मानती हूं. इस बार प्रियंका गांधी का नारा निश्चित रूप से साकार होगा. 


सरेनी सीट पर दिलचस्प मुकाबला


सरेनी विधानसभा में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. बीजेपी ने सिटिंग विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह और सपा ने पूर्व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे ठाकुर प्रसाद पर ही एक बार फिर दांव लगाया है. 


ये भी पढें-