'हमारे पास सभी फुटेज... ',संभल हिंसा में हुए करोड़ों के नुकसान को लेकर बोले एसपी केके विश्नोई
UP News: संभल हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. इस मामले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक नई शांति समिति का गठन किया गया है. शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने की अपील की गई है..

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में बीते महीने 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. वहीं हिंसा में शामिल 34 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले पर संभल एसपी केके विश्नोई ने गुरुवार( 5 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिले में जो पहले शांति समिति थी, उसे भंग करके जनपद के जो चुनिंदा लोग है. जिनकी लोगों में पहुंच है. उन लोगों ने एक नई समिति बनाई गई है, जिसकी बैठक तीन बजे है.
वे जिले के कार्यकर्ताओं और मौलानाओं से बातचीत कर रहे हैं कि जिस तरह से पिछले शुक्रवार को नमाज पढ़ी गई थी, इस बार भी उसी तरह से नमाज पढ़ी जाए. शाम को पैदल गश्त भी की जाएगी. मैं उम्मीद करता हूं कि शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जाएगी. 24 तारीख की घटना में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जल्द ही हम बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लेंगे. करीब 83 लोग के नाम सामने आ चुके हैं. हमारे पास लगभग 400 से अधिक लोगों की तस्वीरें हैं.
'हमारे पास सभी फुटेज है'
मैं उन सभी से अपील करता हूं जो इस घटना में शामिल थे. हमारे पास सभी फुटेज हैं, इसलिए आपको कबूल करने के लिए पुलिस स्टेशन आना चाहिए. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. अलग-अलग तरीके से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिसमें कई कारें जल गईं, ट्रांसफार्मर जल गए और कैमरे भी टूट गए. सार्वजनिक संपत्तियों के कैमरे भी तोड़ दिये गये हैं. यह सब बदमाशों से बरामद किया जाएगा. एक बार आरोपपत्र तैयार हो जाए तो उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.
'अवैध दुकानों पर हुई थी कार्रवाई'
मंगलवार (3 दिसंबर) को चंदौसी के संभल गेट पर BMG इंटर कॉलेज के सामने बनी अवैध दुकानों को नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया. संभल जिला प्रशासन जरिये चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मौके पर बड़ी संख्या पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. इस दौरान कई जगहों पर लोग जिला प्रशासन की सख्ती को देखते हुए खुद ही अपनी दुकान हटाते हुए नजर आए. अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, इस दौरान अतिक्रमणकारियों की तरफ से कोई विरोध देखने को नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: DNA वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री योगी को दी ये बड़ी चुनौती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















