Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने आज गुरुवार (20 फरवरी) को 124 आरोपियों के खिलाफ कुल 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस हिंसा के मामले में पुलिस ने 12 प्राथमिकी दर्ज की थीं, जिसमें 2750 लोगों को आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
सहायक शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश ने बताया की आज न्यायालय में संभल हिंस के कुल चार मुकदमों के आरोप पत्र दाखिल किए गये हैं, जिनमें 2 मुकदमे संभल कोतवाली के हैं और 2 मुकदमे नखासा थाने के हैं. जिनमें 124 अपराधियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए हैं. इनमें पहले मुकदमे में 39 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है और 54 आरोपियों के खिलाफ अभी जांच चल रही है. दूसरे मुकदमे में 37 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल दाखिल कर दी गई है और 52 आरोपियों के खिलाफ अभी जांच चल रही है.
तीसरे मुकदमे में 25 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल दाखिल कर दी गई है और 15 अभी इसमें वांछित चल रहे हैं और चौथे मुकदमे में 23 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है जबकि 14 आरोपी इसमें अभी वांछित हैं. कुल चार मुकदमों में इस तरह आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें संभल कोतवाली के 2 मुकदमे हैं और 2 मुकदमे इसमें नखासा थाने के हैं. संभल हिंसा से जुड़े इन चार मुकदमों में आज आरोप पत्र दाखिल किए गये हैं.
आगजनी और फायरिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल
पुलिस ने जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के मामले में 124 आरोपियों के खिलाफ बलवा आगजनी और फायरिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और 30 अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. हिंसा में पुलिस ने सात और मृतकों के परिजनों की ओर से चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई थीं. वहीं एक घायल की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
सपा सांसद के खिलाफ चार्जशीट नहीं दाखिल
सभी 12 प्राथमिकी की जांच एसआईटी कर रही है. एक प्राथमिकी में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक इकबाल महमूद के बेटा सुहैल इकबाल सहित 37 नामजद आरोपी हैं. इसके अलावा 3750 अज्ञात हैं. सपा सांसद के खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है.
हिंसा के दौरान 4 लोगों की मौत के जिम्मेदार शारिक साठा के गुर्गे
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की पड़ताल में जुटी पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि संभल हिंसा का मास्टरमाइंड ऑटो लिफ्टर शारिक साठा दुबई में जाकर छिपा बैठा है. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत के जिम्मेदार शारिक साठा के गुर्गे ही थे. संभल हिंसा में एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है. चार्जशीट में हिंसा में शामिल लोगों के नाम उनकी भूमिका, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों का विवरण शामिल किया गया है.
संभल हिंसा के मास्टरमाइंड का गुर्गा गिरफ्तार, आरोपी ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे