✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

'मुसलमान भाइयों को भड़काएंगे और मरवाएंगे', संभल हिंसा को लेकर सपा पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

विवेक राय   |  01 Dec 2024 01:31 PM (IST)

UP News: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल में जो हुआ वह इंटरनेशनल साजिश थी. संभल को बदनाम करने की, संभल पौराणिक शहर है, संभल में भगवान कल्कि का अवतार होना है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद में आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि संभल में जो विवाद हुआ वो सपा द्वारा पैदा किया गया है. इतिहास को नकारेंगे ये, देश की सरकार को नकारेंगे, देश के संविधान को नकारेंगे, न्यायपालिका पर भरोसा नहीं करेंगे, लोगों को बहकाएंगे , हमारे मुसलमान भाइयों को भड़काएंगे, उन्हें मरवाएंगे, फिर मुआवजा दिलवाएंगे , डेलिगेशन भिजवाएंगे, यह सब क्या है यह सब अपनी राजनीति चमकाने का है, यह शोभा नहीं देता. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि संभल में जो हुआ वह इंटरनेशनल साजिश थी. संभल को बदनाम करने की. संभल पौराणिक शहर है, संभल में भगवान कल्कि का अवतार होना है और उसी कल्कि धाम का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया है. कल्कि धाम बना रहे हैं, भगवान के आने से पहले बना रहे है. पर इतना जरूर है मुगलों के समय में 1525-1526 में औरंगजेब, बाबर के जमाने में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई और अगर न्यायपालिका सर्वे की बात कह रही है तो उसको फॉलो करना चाहिए. इतिहास जानने का हकसवाल मेरे सहमत होने का नहीं है, सवाल है इतिहास में क्या लिखा है. सच के ऊपर पर्दा डालने से सच नहीं बदला जाता. ऐने अकबरी और बाबरनामा में यह लिखा है कि अयोध्या में मंदिर तोड़ा गया, संभल में मंदिर तोड़ा गया.  यह बाबर नाम में लिखा है तो अगर संभल में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी तो उसके ऊपर अदालत ने कोई डायरेक्शन जारी किया. सर्वे की बात कही तो इसमें दिक्कत कहां है. हम यह नहीं कह रहे की मस्जिद तोड़कर मंदिर बना दो या अभी तोड़ दो, तुरंत तोड़ दो पर हमें अपने इतिहास जानने का हक है. लाशों पर सियासत न करेंप्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट जो है वह अपने आप में इस बात का स्वयं सबूत है कि सच कुछ और है. उसको ढकने के लिए यह एक्ट लाया गया है. मैं भारत सरकार से यह रिक्वेस्ट करूंगा इस एक्ट को बदल देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी,समाजवादी पार्टी है यह सनातन के खिलाफ हैं यह सनातन को बदनाम भी करना चाहते हैं और सनातन को बर्बाद भी करना चाहते हैं. मैं अखिलेश यादव और राहुल गांधी से विनती करूंगा की लाशों पर सियासत ना करें और पॉलिटिकल टूरिज्म छोड़िए. देश के साथ खड़े रहिए भारत के साथ खड़े रहिए.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट, मस्जिद कमेटी ने मुसलमानों से की खास अपील

Published at: 01 Dec 2024 01:31 PM (IST)
Tags: Acharya Pramod Krishnam UP News SAMBHAL VIOLENCE
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • 'मुसलमान भाइयों को भड़काएंगे और मरवाएंगे', संभल हिंसा को लेकर सपा पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.