✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

संभल हिंसा: ज्यूडिशियल कमेटी मंगलवार को दर्ज करेगी बयान, चश्मदीदों से की गई ये अपील

उबैदुर रहमान   |  20 Jan 2025 12:07 PM (IST)

UP News: संभल हिंसा की जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग टीम की ओर से एक सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की गई है. जांच आयोग टीम स्थानीय लोगों को अपना बयान दर्ज कराने का मौका दे रही है.

संभल पहुंचे ज्यूडिशियल कमेटी

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए 21 जनवरी 2025, मंगलवार को तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की टीम संभल पहुंच रही है. ऐसे में ये टीम 24 नवंबर को हुई हिंसा के संबंध में जांच पड़ताल करेगी.

संभल हिंसा की जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग टीम की ओर से एक सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की गई है. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की, जो कोई भी व्यक्ति उक्त घटना के संबंध में अपना कोई बयान दर्ज कराना चाहता है तो वह कल 21 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक संभल में पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पर आकर अपना बयान दर्ज करा सकता है.

संभल हिंसा में 70 आरोपी हुए गिरफ्तारसंभल हिंसा से जुड़े 70 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. संभल हिंसा में जिन चार युवकों की हिंसा के दौरान मौत हुई थी, उनमें से 2 की हत्या करने वाले गैंग का सरगना मुल्ला अफरोज को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. मुल्ला अफरोज और उसके सहयोगियों ने ही शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस बल पर फायरिंग की थी. ऐसे में कल तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग टीम स्थानीय लोगों को अपना बयान दर्ज कराने का मौका दे रही है.

संभल के एएसपी श्रीशचंद्र हिंसा ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों पर लगातार कार्रवाईहो रही है. एसपी ने बताया कि मुल्ला अफरोज पुराना और शातिर बदमाश है. वह पहले भी जेल जा चुका है. इसके साथ उसपर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. 24 नवंबर को हुई हिंसा में ये अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था और पुलिस बल पर फायरिंग भी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं. वहीं इस मामले में अभी तक 70 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव: हटाए जाएंगे तीन थानाध्यक्ष! सपा ने इस वजह से की मांग

Published at: 20 Jan 2025 12:07 PM (IST)
Tags: UP News SAMBHAL VIOLENCE SAMBHAL
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • संभल हिंसा: ज्यूडिशियल कमेटी मंगलवार को दर्ज करेगी बयान, चश्मदीदों से की गई ये अपील
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.