Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने रविवा को हुई हिंसा के एक सरगना सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. संभल में हिंसा के दौरान जिन चार युवकों की हिंसा में मौत हुई थी, उनमें से दो की हत्या करने वाला गैंग का सरगना मुल्ला अफरोज भी रविवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. 

संभल पुलिस के मुताबिक, मुल्ला अफरोज ने ही 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस पर अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी. इसमें दो युवकों बिलाल और अयान की मौत मुल्ला अफरोज की गोली से ही हुई थी. संभल के एएसपी श्रीशचंद्र के मुताबिक मुल्ला अफरोज पुराना शातिर अपराधी है और वह पहले भी जेल जा चुका है. इस पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आएंगे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

पिस्टल और कारतूस बरामदएएसपी ने बताया कि संभल में 24 नवंबर को घटना वाले दिन यह अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था और इसने पुलिस पर फायरिंग की थी. इसी की गोली से बिलाल और अयान की मौत हुई थी. पुलिस ने इसके कब्जे से एक पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी.

इस हिंसामें चार युवकों की मौत हुई थी और कई पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे. उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग लगा दी थी और पथराव किया था, जिसमें कई पुलिस वालों को चोटें आई थीं और 4 युवकों की मौत हो गयी थी. पुलिस लगातार हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनमें मुल्ला अफरोज हिंसा करने वाले एक गुट का सरगना बताया जा रहा है.