HC के आदेश पर संभल मस्जिद पहुंची ASI की तीन सदस्य टीम, कल हाईकोर्ट में दाखिल करेगी रिपोर्ट
Sambhal Shahi Jama Masjid Case: एसआई (ASI) की तीन सदस्य टीम की शाही जामा मस्जिद में एंट्री करने के बाद शाही जामा मस्जिद का गेट बंद कर दिया गया है और पुलिस फोर्स तैनात है.

Sambhal Shahi Jama Masjid News: इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश अनुसार संभल में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की तीन सदस्य टीम सर्वेक्षण करने शाही जामा मस्जिद गई है. एएसआई टीम जांच पड़ताल करने संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची है. शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की मांग करने को लेकर हाईकोर्ट ने ASI को निर्देश दिया है.
अब ASI की टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर हाई कोर्ट में कल शुक्रवार (28 फरवरी) को 10:00 बजे तक दाखिल करेगी. रिपोर्ट दाखिल होने के बाद हाई कोर्ट कल रंगाई पुताई को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. ASI की तीन सदस्य टीम की शाही जामा मस्जिद में एंट्री करने के बाद शाही जामा मस्जिद का गेट बंद कर दिया गया है और पुलिस फोर्स तैनात है. शाही जामा मस्जिद के अंदर ASI की टीम मौजूद है.
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की इजाजत की मांग से जुड़े मामले पर आज गुरुवार (27 फरवरी) को सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस बात को माना कि मस्जिद की रंगाई पुताई जरूरी है. कोर्ट ने माना कि रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही इसका काम शुरू किया जाना चाहिए, हालांकि कोर्ट ने विवादित इस मामले पर एएसआई से रिपोर्ट मांगी है.
इस मामले पर जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई की गई. उन्होंने कहा कि विवादित ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना रंगाई पुताई के काम को कैसे कराया जा सकता है. इसे लेकर हाईकोर्ट ने एएसआई से रिपोर्ट मांगी है. इस मामले पर हाईकोर्ट में कल सुबह 10:00 बजे फिर से सुनवाई होगी. हाईकोर्ट कल की सुनवाई में ही अपना फैसला सुना देगा. वहीं हिंदू पक्ष की तरफ से मस्जिद कमेटी की याचिका का विरोध किया गया. हिंदू पक्ष ने कहा कि रंगाई पुताई के नाम पर विवादित परिसर से छेड़छाड़ की जा सकती है.
राहुल-प्रियंका के महाकुंभ नहीं आने पर संतों ने उठाया सवाल, मौनी बाबा ने बता दिया देश विरोधी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















