उत्तर प्रदेश की संभल सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का मकान तोड़ा जा रहा है, यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश के बाद हो रही है. फ्रंट के 151 वर्ग फीट एरिया को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, सांसद जियाउर्रहमान बर्क मजदूरों से खुद मकान का अवैध हिस्सा तुड़वा रहे है. थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला रायसत्ती में यह मकान स्थित है. बता दें कि कोर्ट ने 30 दिनों के भीतर अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था.

Continues below advertisement

दरअसल, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दीपा सराय में बिना नक्शा मंजूरी के मकान निर्माण का आरोप था. 5 दिसंबर 2024 को पहला नोटिस जारी हुआ था. कई सुनवाइयों के बाद 28 जुलाई 2025 को उपजिलाधिकारी ने फैसला सुनाने की तारीख तय की. 

अदालत ने 11 अगस्त को सांसद बर्क के संशोधित नक्शे को स्वीकार करते हुए 5,707 रुपये का शमन शुल्क जमा करने की पुष्टि की. लेकिन 1,35,000 रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही, मकान के एक हिस्से को 30 दिन में हटाने का आदेश दिया गया था. 

Continues below advertisement

कार्रवाई पर क्या बोले एसडीएम?

इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि यदि सांसद 30 दिन में अवैध हिस्सा नहीं हटाते, तो प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करेगा. जुर्माने की राशि यथाशीघ्र जमा करने का निर्देश भी दिया गया. इसलिए सांसद तय समय सीमा में अवैध निर्माण के हिस्से को हटा रहे हैं.

सपा विधायक के बाग में चला बुलडोजर

इससे पहले विगत 6 सितंबर को संभल जिले के मंडल गांव (तहसील संभल) में  प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. राजस्व विभाग की टीम के मुताबिक, यह कब्जा लंबे समय से चला आ रहा था और जमीन को अवैध रूप से बाग में तब्दील कर दिया गया था. यह बाग सपा विधायक इकबाल महमूद का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस ने जबरन लागू किया', CM योगी ने किया दो प्रधान-दो विधान का जिक्र