✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

संभल रेप पीड़िता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, छात्रा के परिजन ही निकले हत्यारे

उबैदुर रहमान   |  22 Sep 2024 04:52 PM (IST)

UP Crime News: संभल में 17 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका की मां और दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. युवती की हत्या उसके परिवार वालों ने ही की थी.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने रेप पीड़ित छात्रा की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक छात्रा की मां और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. यह मामला संभल के कैला देवी थाना इलाके 18 सितंबर की रात एक नाबालिग लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसमें दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

17 वर्षीय युवती की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जब वह रात में मोटरसाइकिल पर अपनी मां और भाई के साथ घर आ रही थी. तभी गांव के बाहर सड़क किनारे सरकारी स्कूल के पास युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई ने युवती के अपहरण और रेप के मामले में जेल से छूट कर आए रिंकू और उसके साथी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने अगले ही दिन रिंकू और उसके साथी के खिलाफ कोई सबूत न मिलने की बात कहते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. पुलिस ने किया हत्या का खुलासाअब संभल पुलिस ने मृतक युवती की मां और उसके दो भाइयों को ही युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है. मृतक युवती के परिवार वालों ने ही उसकी हत्या कर जेल से छूटे रिंकू और उसके साथी को फंसाने की साजिश रची थी. घटना के बाद अपने घर पर बेटी की हत्या के बाद माता-पिता और भाई ऐसे आंसू बहा रहे थे कि जैसे सच में किसी और ने ही इनकी बेटी की हत्या की हो. 

युवती के परिजन ही निकले हत्यारेसंभल पुलिस के मुताबिक कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक युवती के घर वाले ही हैं. युवती की मां और दो भाई इस वारदात को अंजाम देने में शामिल थे. पुलिस ने युवती की मां, और दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. घटना के समय मोटरसाइकिल पर युवती की मां और एक भाई मौजूद थे. उन्होंने ही युवती की हत्या कर युवती के अपहरण और रेप के आरोप में जेल से छूटे रिंकू को फंसाने के लिए उसके खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दो लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्जमृतक युवती के परिजनों ने रिंकू सहित दो लोगों के खिलाफ युवती की हत्या मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस की जाँच में रिंकू बेकसूर निकला और असली हत्यारे युवती के भाई और माँ ही निकले हैं. युवती की हत्या के बाद युवती की मां और भाई ने रिंकू को युवती का कातिल बताया था. अब पुलिस ने युवती की मां ब्रजवती भाई नीरज और विनीत को ही हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर पूरा खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ में क्या बोले आरोपीपुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया की युवती बबिता पहले रिंकू के साथ चली गई थी और काफी बदनामी हुई थी. अब एक और लड़के के प्रेम प्रसंग में पड़ गयी थी. जिससे समाज में हमारी बदनामी हो रही थी. इसीलिए हमने अपनी बहन बबीता को मार कर रिंकू और उसके मामा को फंसाने की साजिश रची थी. इस घटना में मृतक युवती के मामा महावीर भी शामिल थे जो अभी फरार है. युवती के मामा महावीर और भाई विनीत ने ही युवती को गोली मारी थी और नीरज मोटरसाइकिल पर अपनी माँ ब्रजवाति और बहन बबीता को लेकर आया था. 

ये भी पढ़ें: Kanpur Fire News: गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 मजदूरों की मौत, मृतकों की नहीं हो पा रही पहचान

Published at: 22 Sep 2024 04:52 PM (IST)
Tags: sambhal police UP News Sambhal News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • संभल रेप पीड़िता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, छात्रा के परिजन ही निकले हत्यारे
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.