UP News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल्कि धाम मंदिर (Kalki Dham Mandir) का शिलान्यास करने पहुंचे थे. हैलीपैड पर पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी नेताओं ने किया. पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार कर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) से आत्मीयता जताई. आकाश सक्सेना के कंधे पर पीएम मोदी ने हाथ रखा. उन्होंने आकाश सक्सेना से हालचाल भी जाना. आकाश सक्सेना ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई को सराहा.


पीएम मोदी ने आकाश सक्सेना की थपथपाई पीठ


आकाश सक्सेना ने दावा किया कि पीएम मोदी ने अन्याय के खिलाफ मुहिम में हमेशा मेरे साथ खड़े होने का भी भरोसा दिलाया. पीएम मोदी ने राष्ट्रहित में लड़ाई जारी रखने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मेरे अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ. अब आगे और अन्याय के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ूंगा. बता दें कि सपा महासचिव आजम खान सीतापुर जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं. रामपुर में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.


गदगद हुए बीजेपी विधायक ने शेयर किया फोटो






आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलकर आकाश सक्सेना पीएम की नजरों में चढ़ गए हैं. यही वजह है कि कल्कि धाम में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने आकाश सक्सेना का हालचाल जाना. आकाश सक्सेना के प्रति पीएम मोदी का प्रेम भाव चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णंम के निमन्त्रण पर पीएम मोदी कल्कि धाम के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. 


SP की लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी, बदायूं से शिवपाल यादव बने कैंडिडेट, धर्मेंद्र यादव की सीट को लेकर अटकलें तेज