UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो अदालत जाएंगे. ईद के मौके पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए  सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा वक्फ़ संशोधन बिल का हम विरोध करते है जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जायेंगे.

Continues below advertisement

संभल के शाही ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एबीपी न्यूज़ से excl बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी को ईद की सभी तहे दिल से मुबारकबाद दी.

संभल: ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों में विवाद, SDM और CO अनुज चौधरी की मौजूदगी में हुई बैठक

Continues below advertisement

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा इस बिल का हम पुरजोर विरोध करते है. सभी मुसलमान इस बिल के विरोध में है अगर हाथो में काली पट्टी नहीं बांधी तो इसका मतलब ये नहीं है की हम विरोध नहीं कर रहे है. हम इस बिल का विरोध शुरू से कर रहे है और आगे भी करेंगे. जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएँगे इस बिल के विरोध में  हैं. समाजवादी पार्टी भी इस बिल के विरोध में है.

ईद के बाद लोकसभा में होगा पेश विधेयकवक्फ विधेयक के सदंर्भ में दावा किया जा रहा है कि ईद के बाद केंद्र सरकार इसे सदन में पेश करेगी. सपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस विधेयक के विरोध में हैं. इस विधेयक के लिए सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और सिद्धार्थनगर स्थित डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में जेपीसी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट सदन को सौंप दी गई है. 

जेपीसी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद विपक्ष ने दावा किया था कि उनके द्वारा दिए गए डिसेंट नोट्स को इसमें शामिल नहीं किया गया है. जिस पर बाद में सरकार की ओर से कहा गया कि उनकी टिप्पणियों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है.(बलराम पांडेय के इनपुट के साथ)