Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर मचे बवाल के बीच जमीयत उलमा-ए-हिन्द ( अरशद मदनी ) ने बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बिना मुस्लिम पक्ष को भरोसे में लिए एक खास तेजी क़े साथ दूसरी बार टीम सर्वें करने पहुंची. पुलिस औऱ हिन्दू पक्ष क़े वकीलों क़े साथ ऐसे लोग भी थे जो मस्जिद क़े पास सड़को पर जय श्री राम क़े नारे लगा रहे थे. जिसको सुनकर मुस्लिम नौजवान घरों से निकले.
जमीयत उलमा-ए-हिन्द के बयान में दावा किया गया कि आपस में टकराव हुआ औऱ पुलिस ने हालात संभालने क़े बजाए मुस्लिम पक्ष पर फायरिंग की जिससे मुस्लिम नौजवानों की मौत हुई.
जमीयत ने रखी ये मांगजमीयत उलमा ने दावा किया कि 3 से ज्यादा लोगो की मौत गोली लगाने से हुई हैं. बयान में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि पुलिस ने फिरका परस्त लोगों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ इसको अंजाम दिया.
जमीयत ने मांग रखी है कि अपनी जिम्मेदारियां को सही तरीके से न निभाने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई हो. साथ ही भड़काऊ नारे लगाकर उकसाने वाले लोगो क़े खिलाफ़ भी मुकदमे दर्ज किए जाए.
इन सबके बीच संभल में बवाल के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, सभी थानों के एसओ व सीओ के फ्लैग मार्च साथ किया. मुरादाबाद पुलिस ने शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए .इस बीच, शहर में निगरानी बढ़ी हुई नजर आ रही है और सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे.