WATCH: संभल सीओ अनुज चौधरी ने लगाए ठुमके, होली पर गड्ढे में पानी भरकर किया डांस, Video Viral
Sambhal CO Anuj Chaudhary: होली और जुमे की नमाज को शांति पूर्ण ढंग से निपटाने के दो दिन बाद आज संभल पुलिस की होली का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ अनुज चौधरी ने ठुमके लगाए.

Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के चर्चित संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली का त्योहार सकुशल संपन्न होने के बाद धूमधाम के साथ होली मनाई है. होली का ये आयोजन एएसपी श्रीशचंद्र के आवास पर किया गया, जिसमें उन्होंने तमाम अधिकारियों के साथ जमकर ठुमके लगाए और होली खेली. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में संभल सीओ के साथ डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी केके बिश्नोई भी दिखाई दे रहे हैं. सभी अधिकारी होली के गानों पर जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दिए.
होली का त्योहार 14 मार्च को धूमधाम के साथ मनाया गया था, इस दौरान सीओ अनुज चौधरी पूरी सतर्कता के साथ इलाके का मुआयना करते हुए और शहर पर पैनी नजर रखते हुए नज़र आए थे. होली और जुमे की नमाज को शांति पूर्ण ढंग से निपटाने के दो दिन बाद आज 16 मार्च को संभल पुलिस की होली का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम अधिकारियों के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने भी होली का जश्न मनाया.
Sambhal, Uttar Pradesh: CO Anuj Chaudhary and other officials enthusiastically celebrated Holi, dancing to Holi songs pic.twitter.com/cuu7eC746P
— IANS (@ians_india) March 16, 2025
होली पर सीएओ अनुज चौधरी ने जमकर लगाए ठुमके
होली का ये आयोजन एएसपी श्रीश चंद के आवास पर किया गया था, जहां एक बड़ा सा गड्ढा खोदा गया, जिसमें पानी भरा था. सारे पुलिस कर्मी और अधिकारी इस दौरान गड्ढे में कूद-कूदकर होली खेलते दिखाई दिए तो वहीं बाहर खड़े पुलिसवालों ने रंगों के पिचकारी से होली से खेली. सीओ अनुज चौधरी ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाए. उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मौके पर संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि होली और जुमे को देखते हुए हमारी पूरी
टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पुलिस व्यवस्था को पूरी तरह टाइट रखने के आदेश आदेश थे, जिसके बाद आज पुलिसवालों की होली मनाई गई है. डीएम ने सभी देशवासियों को भी होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, सामने आया वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















