Sambhal News: संभल के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. यहां मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर एक पीड़ित युवक से ₹60,000 की रिश्वत मांगी गई. युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कोतवाली क्षेत्र के संयुक्त जिला अस्पताल का है. पीड़ित युवक किसी केस से संबंधित अपनी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने गया था. वहां तैनात तीन वार्ड बॉय ने उससे रिपोर्ट तैयार करवाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की. युवक ने जब इसकी रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर डाली, तो मामला तूल पकड़ गया.

पीड़ित का दावा है कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वार्ड बॉय कैसे मुझसे पैसे मांग रहे हैं और रिपोर्ट तैयार कराने का दबाव बना रहे हैं. लेकिन जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने तत्काल जांच बैठा दी. जांच में तीन वार्ड बॉय आरोपी पाए गए, जिनकी पहचान के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

पीड़ित ने सबूत के साथ मामला उजागर कियासीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में पहले भी मेडिकल रिपोर्ट को लेकर शिकायतें आती रही हैं, लेकिन इस बार पीड़ित ने सबूत के साथ मामला उजागर किया, जिससे अधिकारियों को कार्रवाई करनी पड़ी.

संभल जैसे छोटे जिले में इस तरह का मामला सामने आना यह दिखाता है कि सरकारी अस्पतालों में कैसे आम जनता को परेशान किया जा रहा है. एक मेडिकल रिपोर्ट के लिए ₹60 हजार की मांग करना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि गरीब मरीजों के साथ सरासर अन्याय भी है.

बुलंदशहर: बोतल में पेट्रोल देने से किया इनकार, बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली

प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार भ्रष्टाचार मुक्त सेवाओं का दावा करते हैं, लेकिन इस तरह के मामलों से इन दावों की पोल खुल जाती है. अब देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदारों पर क्या सख्त कार्रवाई होती है और भविष्य में ऐसे मामलों पर कैसे रोक लगाई जाती है.