यूपी की सियासत का पारा बढ़ेगा! सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मामले में आ सकता है फैसला
UP Politics: संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर अहम फैसला बुधवार को आ सकता है. जिस पर सियासत तेज होने के आसार हैं.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार, 23 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिना इजाजत मकान का नवनिर्माण कराने के मामले में संभल एसडीएम वंदना मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई होगी और उसके बाद अदालत कल ही अपना फैसला सुना सकती है.
बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर घर के नवीनीकरण में उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन का मामला है, इसी के चलते पिछले 15 अप्रैल को अदालत ने एक सप्ताह का समय देते हुए सुनवाई और फैसले के लिए 23 अप्रैल की तारीख तय की थी. अब कल अदालत इस पर सुनवाई कर अपना फैसला सुनाएगी. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सांसद ने अपने निजी आवास पर बिना मानचित्र पास कराए निर्माण कराया है.
संभल की एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि कल 23 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई कर आदेश किया जाएगा. वंदना मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों सांसद के घर में बिना मानचित्र पास कराए निर्माण की बात सामने आई थी, इसी के चलते संबंधित पक्ष को नोटिस दिया गया था, जिस पर लगातार सुनवाई चल रही है. 23 अप्रैल को पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों और उनके पक्ष को सुनकर आदेश पारित किया जाएगा. इसी मामले से सम्बंधित एक अपील सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क की ओर से डीएम सँभल के यहां दाखिल की गई थी, वहां उनकी अपील ख़ारिज हो चुकी है उसका ऑर्डर भी पत्रावली में शामिल कर दिया गया है.
इस मामले में अब 23 अप्रैल को सुनवाई कर आदेश सुनाया जाएगा. सपा सांसद से जुड़े इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. मकान निर्माण का यह विवाद ना सिर्फ प्रशासनिक, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो सकता है, वहीं सपा समर्थकों का मानना है कि यह पूरा मामला राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. ऐसे में अब निगाहें 23 अप्रैल की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह स्पष्ट होगा कि मकान निर्माण को लेकर प्रशासनिक रुख क्या रहता है और क्या सांसद के पिता द्वारा हाईकोर्ट में अपील की जाएगी या नहीं. तब तक यह मामला संभल की सियासत में गर्माया रहेगा. कल का दिन सपा सांसद के मकान को लेकर निर्णायक साबित हो सकता है.
Source: IOCL





















