Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 14 दिसंबर को 46 साल पुराने मंदिर को खोले जाने के बाद जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को चिट्ठी लिखी थी. जिसके परिणाम स्वरूप संभल में 4 सदस्यीय एएसआई टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.

Continues below advertisement

इस संदर्भ में संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "यह 4 सदस्यीय टीम थी. संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं की निगरानी एएसआई द्वारा की गई.जो नया मंदिर मिला है, उसकी भी निगरानी की गई. सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला.जो प्राचीन मंदिर खुला था, उसका भी सर्वेक्षण किया गया.एएसआई अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी.कुल 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया."

यहां देखें वो पूरी लिस्ट जहां ASI ने सर्वे किया-

Continues below advertisement

1.  चतुर्मुख ब्रहम कूप स्थित पानी की टंकी के पास, ग्राम आलम सराय, तहसील व जिला सम्भल2.  अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल3.  अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल4.  सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, सरथल चौकी के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल5.  बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास, कूचे वाली गली, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल6.  धर्म कूप स्थित हयातनगर, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल7.  ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल8.  परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल9.  अकर्ममोचन कूप स्थित थाना कोतवाली सम्भल के सामने, मोहल्ला ढेर, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल10. धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल11.  भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल12.  स्वर्गदीप तीर्थ / सती मठ, स्थित ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील व जिला सम्भल13.  चक्रपाणि तीर्थ, ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील व जिला सम्भल14.  प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल15.  प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल16.  प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल17.  प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल18.  प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला गोहल्ला, कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल19.  प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल20.  प्राचीन कूप स्थित एजेण्टी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल21.  प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल22. प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर, तहसील व जिला सम्भल

कैसे हुई मंदिर की खोज?संभल अतिक्रमण रोधी अभियान और बिजली चोरी के खिलाफ सरकारी मुहिम के दौरान कार्तिकेय महादेव मंदिर के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद वहां श्रद्धालुओं का तांता लग गया. दावा किया गया कि साल 1978 में संभल के दंगे के बाद वहां से लोगों का पलायन हुआ और मंदिर बंद हो गया. न सिर्फ मंदिर बल्कि आसपास कुछ कूप यानी कुएं भी मिले जो बंद थे. उनको भी खुलावाया गया.  मंदिर के बगल मतीन अहमद के मकान की भी पैमाइश हुई और अतिक्रमण वाले हिस्से को अमुक ने खुद ही तुड़वाया.