Sambhal News Today: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें संभल हिंसा के बाद कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार (19 दिसंबर) को बिजली विभाग की टीमें भारी सुरक्षा बलों के साथ उनके आवास पर पहुंचीं. बिजली विभाग की टीम को जांच में मीटर में खराबी मिली है.
इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बड़ी कार्रा के घर पर बिजली चोरी के मामले में 1 करोड़ 91 लाख का आकलन किया है. ये पूरा पैसा सांसद से वसूला जाएगा.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, बिजली विभाग की टीम गुरुवार को भारी सुरक्षा बल के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची थी. टीम ने उनके घर पर बिजली की खपत और लोड की जांच की. अधिकारियों ने बताया कि सपा सांसद बर्क के घर में तीन मीटर लगे थे, जिनमें से दो मीटरों के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि हुई. ये दोनों मीटर दो-दो किलोवाट के थे, जबकि घर में बिजली का लोड 8 से 9 किलोवाट तक था.
अधिकारियों के अनुसार, जब टीम ने जांच के लिए सांसद के घर पहुंचने की कोशिश की तो पहले घर का ताला नहीं खोला गया. इस दौरान सांसद के परिवार ने जांच कर रहे अधिकारियों को धमकी दी कि अगर उनकी पार्टी की सरकार आई तो वे उन्हें देख लेंगे. इस मामले में सांसद के पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
मीटरों में छेड़छाड़ का दावा बिजली विभाग ने यह भी कहा कि सांसद के घर का बिजली बिल शून्य आने की जांच की जाएगी. इसके बावजूद घर में एयर कंडीशनर, कूलर और अन्य बिजली उपकरण काम कर रहे थे. जांच में ये भी पाया गया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में लगे मीटरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी.
इस मामले में अब सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बिजली विभाग ने भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन) 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है. बिजली चोरी के मामलों में जुर्माने से लेकर तीन साल तक की सजा हो सकती है. इससे पहले सांसद के खिलाफ संभल में दंगा भड़काने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. अब सपा सांसद बर्क पर अधिकारियों को भी धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ की हथकड़ियां विदेशों में भी हैं मशहूर, 35 देश के कैदियों को किया जाता है काबू