UP News: शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग होने पर छलके दर्द पर अब बाहुबली नेता डीपी यादव (D P Yadav) ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. डीपी यादव ने कहा कि अखिलेश यादव अगले 20 साल तक प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बना सकते, इतना इल्म तो हमें भी है क्योंकि हमने भी काफी वर्षों तक इन्हीं गंदे रास्तों पर चलकर राजनीति के बोझ को ढोया है.
शिवपाल को देते 15 सीट तो यूपी में सपा की सरकार होती - डीपी यादव
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के समर्थन में डीपी यादव ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने उस व्यक्ति को पार्टी से निकाल दिया जिसने समाजवादी पार्टी को बनाया, उसी को दरकिनार कर दिया. डीपी यादव ने कहा कि अखिलेश यादव, शिवपाल को 2022 विधानसभा चुनाव में 15 सीट दे देते तो आज प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होती. डीपी यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव बीते रविवार को संभल जिले के कैलादेवी में यदुकुल पुनर्जागरण सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसान, नौजवानों और शोषित वर्ग के हक की लड़ाई के लिए जनता और मीडिया से सहयोग की अपील भी की.
Shamli News: नगर पालिका चेयरमैन के पति ने भेजा त्यागपत्र, पुलिस ने थमा दिया नोटिस
चाचा-भतीजे के बीच जारी है तकरार
शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है. पिछले दिनों पहले अखिलेश ने चिट्ठी लिखकर साफ शब्दों में कह दिया था कि उन्हें जहां सम्मान मिलता है वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके बाद शिवपाल की पार्टी प्रसपा ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया था. हालांकि शिवपाल अभी भी समाजवादी पार्टी से ही विधायक हैं. बीते दिनों दोनों के बीच तकरार विधानसभा में बैठने को लेकर हुआ था जब अखिलेश ने उनकी सीट बदलने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें -