✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

सीओ अनुज चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! अब इस मामले की होगी जांच, नोटिस जारी

उबैदुर रहमान   |  13 Jan 2025 07:55 PM (IST)

UP News: संभल में सीओ अनुज चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ एक मामले की जांच हो सकती है. इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी हुआ है.

हाथ में गदा पकड़कर रथ यात्रा में दिखे सीओ अनुज चौधरी

Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में सीओ अनुज चौधरी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. चाहे संभल में उनकी भूमिका पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल हों या फिर सोशल मीडिया पर उनके वायरल पुरानी तस्वीरें और वीडियो, सीओ चौधरी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. संभल में बीते साल जब कार्तिकेय महादेव मंदिर की खोज हुई थी, उस वक्त भी सीओ चौधरी वहां मौजूद थे. इसके बाद साल 2025 की 2 जनवरी को संभल में एक धार्मिक यात्रा निकली जिसमें वह गदा लिए आगे आगे चल रहे थे. अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

बता दें संभल में 2 जनवरी 2025 को किष्किंधा रथयात्रा निकाली गई थी. इस दौरान रथ यात्रा में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने अपने कंधे पर हनुमान जी की गदा रखकर पुलिस फोर्स के साथ आगे आगे चल रहे थे. अब इस मामले में सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है. धार्मिक कार्यक्रम में वर्दी पहनकर गदा उठाने को लेकर आजाद अधिकार सेना ने सीओ के खिलाफ शिकायत की थी.

संभल में किष्किंधा यात्रा के दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा गदा उठाकर चलने को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं, कि एक सरकारी अधिकारी वर्दी में धार्मिक कार्यक्रम में कैसा गदा उठाकर चल सकता है. इस मामले में अब जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के आदेश मिलने के बाद सीओ अनुज चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है. 

एसपी श्री श्रीश्चन्द्र ने सीओ अनुज चौधरी से मांगा जवाबये पूरा मामला संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी से जुड़ा हुआ है. जहां वो दक्षिण भारत से आई एक धार्मिक यात्रा में वर्दी पहनकर हाथ में गदा उठाए चल रहे थे. इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की थी. इस मामले में अब डीआईजी के आदेश के बाद जांच शुरू हो चुकी है.  सीओ अनुज चौधरी का इससे पहले भी कई ऐसी ही वीडियो वायरल हो चुकी है, जहां वो वर्दी पहनकर भजन गाते दिखे थे. इस मामले में जांच संभल एसपी श्रीष चंद्र को सौंपी गई है. एसपी श्रीष चंद्र ने सीओ अनुज कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 

वहीं एबीपी लाइव ने जब उनसे इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में मुलायम सिंह की मूर्ति पर विवाद तो केशव प्रसाद मौर्य बोले- अच्छा होगा कि ऐसे विवादास्पद...

Published at: 13 Jan 2025 07:54 PM (IST)
Tags: UP News Anuj Chaudhary SAMBHAL NEWS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • सीओ अनुज चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! अब इस मामले की होगी जांच, नोटिस जारी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.