Sambhal News: जुलाई महीने से श्रावण की शुरूआत हो रही है और इसी महीने ही मुहर्रम का पर्व भी मनाया जाना है, जिसे लेकर संभल में पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सभी त्यौहार शांति पूर्ण और आपसी भाई चारे के साथ संपन्न हो सकें. इसको लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है. आगामी त्यौहार को लेकर संभल में क्या कुछ तैयारियां हैं, संभल क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने जानकारी दी है. संभल CO अनुज चौधरी ने कहा, "कांवड़ यात्रा शुरु होने वाली है, फिर मुहर्रम भी है. मुहर्रम के ताजिया आदि के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं... सभी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं." 


दरअसल, आगामी श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मुहर्रम पर्व को देखते हुए जनपद के बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी थाना क्षेत्रों के ताजियेदार, कांवड़ यात्रा के जत्थेदार, डीजे संचालक और शिविर संचालकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान ताजियों की ऊंचाई, जुलूस के मार्ग, समय सीमा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.


अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
बैठक में डीएम और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए. साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने का अनुरोध किया गया. इसके इस दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.


शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देश
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना ऐंचौड़ा कम्बौह, थाना असमोली एवं थाना नखासा में शांति समिति की बैठक की. वहीं उपजिलाधिकारी चन्दौसी एवं क्षेत्राधिकारी चन्दौसी अनुज चौधरी द्वारा थाना बनियाठेर एवं थाना चन्दौसी में तथा क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक कुमार द्वारा थाना जुनावई में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कराई गई. इस दौरान ताजियों की ऊंचाई, जुलूस के मार्ग, निर्धारित समय सीमा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए.


ये भी पढ़ें: सपा से निकाले जाने के बाद राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय विधायक रहेंगे या नहीं? जान लीजिए जवाब