संभल में बाल-बाल बचे सीओ अनुज चौधरी समेत कई पुलिस कर्मी, आगे बुझाते वक्त हुआ धमाका और...
Sambhal News: संभल में सीओ अनुज चौधरी समेत कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. ये सभी उस जगह मौजूद थे, जहां भीषण आग लगी हुई थी.

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी कोतवाली इलाके के मौलागढ़ शिव मंदिर रोड पर शनिवार को एक मकान में भीषण आग लग गई. मौलागढ़ इलाके में राजेश कुमार गौतम के घर में शादी का कार्यक्रम था और घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल या डीजल ने आग पकड़ ली. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मकान में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ से भरे ड्रम रखे थे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया.
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पानाअनुज आसान नहीं था. आग की भयावहता को देखते हुए आस पास के इलाकों से चार और दमकल वाहन बुलाए गए. मौके पर सीओ चंदौसी अनुज चौधरी भी पहुंचे और पुलिस बल के साथ राहत कार्य में जुट गए. आग की चपेट में आए मकान में फंसे 10 लोगों और पड़ोसी मकानों से 15 लोगों को सीओ अनुज चौधरी और पुलिस कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर सुरक्षित बाहर निकाला.
ज्वलनशील में हुआ विस्फोट
इसी दौरान आग बुझाते समय मकान में रखे ज्वलनशील ड्रमों में विस्फोट हो गया और आग की लपटें तेज़ी से भड़क गयीं लेकिन गनीमत ये रही कि सी ओ अनुज चौधरी और पुलिस कर्मियों की जान बाल-बाल बच गई. मौके पर कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी और फायर ब्रिगेड के जवानों ने भी दौड़ कर किसी तरह जान बचाई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
महज 5 माह की पोती का दादी ने ब्लेड से रेत दिया गला, बहू को सिखाना चाहती थी सबक
मौके पर एस डी एम निधि पटेल और सप्लाई ऑफिसर ललित भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक परिवार में शादी का कार्यक्रम था और मकान में पेट्रोल, डीजल या एथेनाल के ड्रम रखे हुए थे जिनमे तेज़ी से आग लगी. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की इतनी बड़ी तादाद में ज्वलनशील पदार्थ घर में क्यों रखा गया था.
सम्बंधित विभाग आग लगने के कारणों की जाँच कर रहे हैं. एसपी संभल कृषण कुमार विश्नोई ने भी मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायज़ा लिया और अधीनस्थों को जांच के आदेश दे दिए हैं. गनीमत ये रही की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
Source: IOCL
























