UP News: मायावती का उत्तराधिकारी आकाश आनंद (Akash Anand) को बनाए जाने के बाद अब विभिन्न दलों के नेताओं का रिएक्शन आ रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इसपर जवाब दिया है. रविवार को मायावती ने अपने लखनऊ में हुई बैठक के दौरान अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान किया था.


सपा प्रमुख ने कहा, 'बीएसपी ने इस तरह का निर्णय लिया है तो हमें खुशी है. लेकिन हमें उम्मीद है कि नए नेतृत्व के साथ बीजेपी से दूरी बनाए रखी जाएगी.' तीन राज्यों में बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री के एलान में देरी पर अखिलेश यादव ने कहा, 'ये कोई बड़ा सवाल नहीं है, जब उन्हें बहुमत मिल गया है और जनता ने उन्हें मौका दिया है तो आज नहीं कल मुख्यमंत्री बन ही जाएगा. ये कोई बड़ा सवाल नहीं है.'


UP Politics: आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाए जाने के बाद सपा सांसद बर्क की प्रतिक्रिया, जानिए क्या किया दावा


सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'सवाल बड़ा ये है कि आप जो बेरोजगारी की गारंटी दे रहे हो, महंगाई की गारंटी दे रहे हो ये चरम सीमा पर अन्याय है. जिस तरह से सरकार में अन्याय हो रहा है. किसी गरीब की कहीं सुनवाई नहीं है, सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा ये बीजेपी की गारंटी है. किसी भी जिला अस्पताल में चले जाओ तो पहले वहां स्ट्रेचर नहीं है.'


उन्होंने कहा, 'अगर आप अस्पताल में गए तो डॉक्टर नहीं मिलेंगे. डॉक्टर मिले तो दवाई नहीं मिलेगी. अगर आपको ऑपरेशन की जरूरत है तो ऑपरेशन नहीं होगा. बीजेपी सरकार में अगर आप सरकारी अस्पताल में आओगे तो इलाज आपको नहीं मिले इसकी गारंटी है.' राजभर से जुड़े सवाल पर कहा, 'ये बीजेपी की रणनीति है, बीजेपी हमेशा कहती है कि रिक्त स्थान भरो. सपा के खिलाफ बोलने के लिए इनके पास एजेंट हैं. और शब्दों को मैं इस्तेमाल मैं नहीं करना चाहता हूं क्योंकि वो शब्द गलत हैं.'