UP Politics: राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ़्तर के बाहर विवादित पोस्टर लगाया गया है. जिसमें चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया गया है. इस पोस्टर में चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी का सरंक्षण करने वाले करार दिया गया है. इसके साथ ही इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संसद भवन की वो तस्वीर है जिसमें वो चुनाव आयोग के खिलाफ सफेद चादर दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये पोस्टर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा दफ्तर के बाहर लगा है. 

इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संसद भवन की तस्वीर है जिसमें वो तमाम सपा सांसदों के साथ हाथ में सफेद रंग की चादर लेकर खड़े हैं. इस चादर पर चुनाव आयोग का नाम लिखा है. इस पोस्ट पर पर लिखा है 'भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये 'कफ़न' ओढ़ ले.' इसके साथ ही इस पर लिखा गया है कि 'जिले वार कार्यक्रम चले चुनाव आयोग को कफ़न भेंट करें.'

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर उठाए थे सवालचुनाव आयोग के खिलाफ ये विवादित पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम मंसूरी ने लगवाया है. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया था. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है. हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा. 

अखिलेश यादव ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'जिन सांविधानिक संस्थाओं से देश के लोकतंत्र को आशा है अगर वही निराशा को जन्म देंगे तो उनसे हम उनकी अपनी भूमिका के लिए श्वेतपत्र नहीं माँगेंगे बल्कि उन्हें श्वेतवस्त्र भेंट करेंगे.' नगीना सांसद ने भी अखिलेश यादव का इस बात पर समर्थन किया है और कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी ने लोकतंत्र का गला घोंटा है. वोटरों को डराने और धमकाने की कोशिश की गई, हालांकि उन्होंने इन तमाम बातों के बावजूद बीजेपी को सबक सिखाने वाला नतीजा आने का दावा किया. 

कन्नौज: मनमानी पड़ी भारी, कोर्ट ने SDM तिर्वा की गाड़ी कुर्क करने के दिए आदेश, जानें पूरा मामला