'अल्लाह पर भरोसा है...', संभल मस्जिद में रंगाई-पुताई की अनुमति न मिलने पर बोले सपा सांसद
Uttar Pradesh News: संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट की ओर रूख करेंगे.

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर आए फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा है कि सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि ASI किसके कहने पर काम करती है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि, 'मस्जिद में रंगाई-पुताई कोई बड़ी बात नहीं है. धार्मिक स्थलों की मरम्मत और सजावट रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा होती है. रमजान के अवसर पर मस्जिद में रंगाई-पुताई कराई जा रही थी, लेकिन अब इसे विवाद का मुद्दा बना दिया गया है.'
मस्जिद को लेकर सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं- जियाउर्रहमान बर्क
उन्होंने आगे कहा कि, "हम लोग कानून और न्यायपालिका का सम्मान करते हैं. अगर जरूरी हुआ तो हम हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं. हालांकि, हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी में यदि अदालत का कोई प्रतिनिधि शामिल होता, तो रिपोर्ट संतुलित और निष्पक्ष होती."
यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में दिए गए हलफनामे में कहा है कि संभल की जामा मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी हुई है. इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बर्क ने कहा, "यह पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक दावा है. इस्लाम में मस्जिद के लिए खरीदी गई जमीन ही मान्य होती है. सरकार के पास इस मसले पर कोई ठोस सबूत नहीं है. इस तरह के बयानों से केवल जनता को गुमराह किया जा रहा है."
अल्लाह पर भरोसा है- बर्क
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने दादा पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की बरसी के मौके पर कहा कि, "आज हमने उनकी पहली बरसी मनाई है. आज हमें और संभल की जनता को उनकी कमी बहुत महसूस हो रही है. अगर वह ज़िंदा होते तो हमारे संभल की जनता के ऊपर जो परेशानियां आई हैं वह न आती. हम सब को उनकी बहुत याद आ रही है. उन्होंने कहा कि हमें अल्लाह पर भरोसा है, हालात बदलेंगे और सब कुछ ठीक हो जायेगे."
यह भी पढ़ें- 'वो उसे बचा सकती थी..', मानव शर्मा सुसाइड केस में बहन ने पत्नी निकिता पर लगाए गंभीर आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















