Samajwadi Party MP Virendra Singh News: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के साथ-साथ 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी सभी पार्टियों ने अपने-अपने दावों को मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के सबसे मजबूत दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खेमे से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने पंचायत चुनाव में अकेले लड़ने के लिए स्पष्ट कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अखिलेश यादव पर निर्णय छोड़ते हुए इशारा किया है कि सपा हमेशा से ही पंचायत चुनाव अकेले लड़ती है. लेकिन अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष ही लेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को ही बड़ा भाई बताया है.
उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर इमरान मसूद द्वारा दिए गए तीखे बयान के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हो सकता है, इमरान मसूद का बयान कांग्रेस का अधिकृत बयान हो. वैसे गठबंधन के मामले में अंतिम फैसला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का होगा. लेकिन समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव अकेले लड़ती है और रही बात उत्तर प्रदेश में बड़ा कद की तो जिसके ज्यादा सांसद वही बड़ा भाई है. यानी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बड़े भाई की भूमिका में है.
पहलगाम मामले में बीजेपी से नहीं मिला जवाब- सांसद वीरेंद्र सिंहउन्होंने आगे कहा, इसके अलावा हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर के चुनाव के लिए हुआ है. आगे आने वाले समय में हमारे नेता इस पर फैसला लेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि, हम पंचायत चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को अवसर देने जा रहे हैं और पंचायत चुनाव कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने दम पर लड़ेगी.
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का कहना है कि, जिस तरह से गुजरात और अन्य जगहों पर प्रधानमंत्री द्वारा रोड शो किया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी हर विषय का राजनीतिकरण करती है और उसका यह उदाहरण है. हमारी सेना ने शौर्य और बहादुरी का परिचय दिया है. लेकिन भारत सरकार की तरफ से अभी भी यह बात नहीं स्पष्ट किया गया कि आखिर में सीजफायर अमेरिका के कहने पर क्यों स्वीकार किया गया? इसके अलावा विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को इस बारे में जानकारी क्यों दी कि वह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करने जा रहे हैं? अभी भी देश भारतीय जनता पार्टी से इसका जवाब मांग रहा है.
यह भी पढ़ें- 'इसी यूपी का डंका बजाते हो..', मीट कारोबारियों से मारपीट को लेकर AAP संजय सिंह का सीएम योगी पर हमला