संभल: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी. सपा सांसद ने कहा कि, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया.


तालिबान की तारीफ


बर्क यही नहीं रुके, उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. गौरतलब है कि, तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को बेदखल करते हुए अपनी सत्ता जमा ली है. वहीं, कई जगह हिंसक झड़पों में आफगान नागरिकों को मार दिया गया. वहां के नागिरक अन्य देशों से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं.






मुल्क छोड़कर भाग रहे हैं नागरिक


इसके अलावा तमाम नागरिक अपना मुल्क छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान की संसद, राष्ट्रपति भवन, एयरपोर्ट समेत कई सरकारी इमारतों पर अपना कब्जा जमा लिया है. यही नहीं, अफगानिस्तान से बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.