UP News: पूर्व बीजेपी (BJP) नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की नूपुर शर्मा को फटकार के बाद फिर से बीजेपी के विपक्षी नेता जुबानी हमला करने लगे हैं. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने उनपर निशाना साधा है. हालांकि सांसद का ये बयान उस वक्त आया है जब महिला आयोग की अध्यक्ष ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया हैं.

क्या बोले सपा सांसद?सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, "पूरे हिंदुस्तार में हालात बिगाड़ने के पीछ नूपुर शर्मा ही जिम्मेदार हैं लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है." अब नूपुर शर्मा के खिलाफ अखिलेश यादव के समर्थन में आए सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा, "नूपुर शर्मा के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले पर कभी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं बोले हैं. पूरे हिंदुस्तान में हालात बिगाड़ने के पीछे नूपुर शर्मा ही जिम्मेदार हैं लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है."

Bundelkhand Expressway: सिर्फ 28 महीनों में तैयार हुआ यूपी का पांचवां एक्सप्रेस वे, जानें क्या है इसकी खासियत

कार्रवाई हुई तो सपा करेगी आदोलनसपा सांसद ने कहा, "अखिलेश को मुलजिम बनाना मुनासिब नहीं है. नूपुर शर्मा की वजह से हालात बिगड़े हैं. अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई हुई तो पूरी सपा आंदोलन करेगी. अखिलेश यादव ने सही बात कही है. शर्मा को पार्टी से बाहर करना काफी नहीं बल्कि गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए. नूपुर शर्मा की वजह से दुनियां में हमारा सिर नीचे झुका है."

बता दें कि नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, " सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफ मांगनी चाहिए."

ये भी पढ़ें-

LPG Price Hike: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए यूपी के इन बड़े शहरों में क्या हैं दाम?