Ramjilal Suman Statement: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की आगरा में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में असहमति व्यक्त करने के तरीके हैं लेकिन, ये अराजकता की स्थिति हैं. कोई कहता है गोली मार देंगे, कोई कहता है कि नाक काट देंगे. प्रशासन को इस बात की जानकारी है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. विरोध करने में हिंसा का रास्ता स्वीकार नहीं है.
सपा सांसद ने कहा कि मेरे बयान से किसी को असहमति हो सकती है. लेकिन, हमारे देश में असहमति व्यक्त करने के तरीके हैं. इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. विरोध करने में हिंसा का रास्ता स्वीकार नहीं है. लोकतांत्रिक देश में विरोध प्रर्दशन होते हैं.
करणी सेना के विरोध पर सपा सांसद की प्रतिक्रियारामजीलाल सुमन ने कहा कि आज स्थिति क्या है कि राजस्थान में एक नेता जो मंदिर चले गए तो मंदिर को धोया गया. अखिलेश जी ने जब मुख्यमंत्री आवास छोड़ा तो उसे गंगाजल से साफ किया गया. देश जब आज़ाद हुआ तो कानून बना दिया गया कि जहां मंदिर था वहां मंदिर रहेगा जहां मस्जिद थी वहां मस्जिद रहेगी. और अगर खुदाई ही करनी है तो ज्यादा खुदाई करेंगे वहां बौद्ध मठ निकलेंगे.
सपा सांसद ने इस दौरान अपने परिवार को भी खतरा बताया और कहा कि जिस तरह की धमकियां मिल रही है मैं समझता हूं कोई भी घटना हो सकती है. ऐसे में सुरक्षा की आवश्यकता तो है ही. हमने उपराष्ट्रपति को इस बारे में जानकारी दी है कि ऐसी धमकियां मिल रही हैं. जब वहां सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई तो हमने हाईकोर्ट से अपील की.
करणी सेना का आगरा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान
बता दें कि सपा सांसद ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था, जिसके विरोध में करणी सेना ने आज आगरा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. करणी सेना आज हजरत गंज चौराहे पर सपा सांसद राम जी लाल सुमन के द्वारा दिए गए बयान के विरोध में पुतला दहन करेगी. जिसके बाद सांसद के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पुतला दहन को लेकर हजरत गंज चौराहे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.