Ram Gopal Yadav: सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना ने आज आगरा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसे लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि करणी सेना को मौजूदा सरकार का समर्थन हैं. अगर ये सरकार नहीं होती तो करणी सेना नहीं आती. उन्होंने कहा कि यूपी में जाति विशेष को देखकर एक्शन लिया जाता है.
सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि ये विरोध प्रदर्शन यूपी सरकार द्वारा प्रायोजित है. सरकार का समर्थन न हो तो लोग हथियार लेकर उस दिन जब मुख्यमंत्री आगरा में हों और आगरा की सड़कों पर यूपी की पुलिस तैनात हो.. फिर भी 12 किमी पुलिस के साथ लोग तलवार, भाला और जेसीबी मशीन लेकर हजारों की संख्या में चले आएं और उन्हें रोका न जाए इससे साफ हैं कि इसके पीछे सरकारी सरंक्षण हैं.
करणी सेना के विरोध पर बोले रामगोपाल यादवरामगोपाल यादव ने कहा कि अगर किसी बयान को लेकर इस तरह प्रदर्शन होने लगें तो ऐसे लोकतंत्र की व्यवस्था ही ध्वस्त हो जाएगी. जो लोग उन्हें (रामजीलाल सुमन) धमकियां दे रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यूपी में मुख्यमंत्री के जरिए एक जाति विशेष को जिस तरह का सरंक्षण दिया जा रहा है, ये सिर्फ रामजीलाल सुमन की बात नहीं है आम लोग भी इनसे पीड़ित है. अगर मुख्यमंत्री की बिरादरी का व्यक्ति कोई अपराध करता है थानेदार उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से डरता है कि कहीं उसकी निलंबन न हो जाएं.
बता दें कि करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान के विरोध में आज प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. जिसके बाद प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. सपा सांसद के घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने भी इस विरोध को लेकर कहा कि हमारे देश में असहमति व्यक्त करने के तरीके हैं लेकिन, ये अराजकता की स्थिति हैं. विरोध में हिंसा का रास्ता स्वीकार नहीं है.