UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सभी बड़े राजनीतिक दल अपनी कमर कसते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने इटावा पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. 


सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बुद्धिहीन बता दिया है. दरअसल इटावा में मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने एक ओर सपा नेता आजम खान को लेकर कहा कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. वहीं उन्होंने आजम खान के एनकाउंटर होने की भी संभावना व्यक्त कर दी. इसी बीच मीडिया के एक सवाल पर बोलते हुए उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बुद्धिहीन बता दिया.


एनकाउंटर पर उठाया सवाल


दरअसल जब रामगोपाल यादव से पूछा गया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2024 में वोट डालना कुएं में वोट डालने के बराबर है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि 'जो बुद्धिहीन होते हैं, वह इसी तरह की बात करते हैं.' वहीं उन्होंने इस दौरान राज्य में हो रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में सभी एनकाउंटर फर्जी हो रहे हैं.


राज्य सरकार दी धमकी


इस बीच उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ इतना अन्याय हुआ जितना किसी दूसरे नेता के साथ नहीं हुआ है. इस दौरान सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर आजम खान का किसी भी दशा में एनकाउंटर हुआ तो उसके बाद जो होगा उसकी कल्पना पूरा देश नहीं कर सकता है. रामगोपाल यादव ने इस दौरान यूपी में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.  


यह भी पढ़ेंः 
UP News: 'मुख्यमंत्री ने अस्पताल को बजट क्यों नहीं दिया', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला