Ram Gopal Yadav on Waqf Amendment Bill: लोकसभा से पारित होकर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 आज गुरुवार (3 अप्रैल) को राज्यसभा में पेश हुआ. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा, इसी दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव ने इस बिल को विवादास्पद बताया.

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि सत्ता वाले बहुत कुछ बना-बिगाड़ सकते हैं, उदार बने रहिए. सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए और बहुत बड़ी आबादी है देश में मुसलमान की. राज्यसभा में चर्चा के दौरान सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी में लोग नमाज नहीं पढ़ सकते, घर की छत पर नमाज नहीं पढ़ सकते. उन्होंने कहा कि संभल में ईद के दिन जब लोग नमाज पढ़ रहे थे, तब बाहर अधिकारी हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूम रहे थे. जब ये स्थिति हो जाए तो आप अच्छे मन से बिल लाएंगे तो भी भरोसा नहीं होगा.

सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए- रामगोपाल यादव

राज्यसभा में वक्फ संशोधित बिल पर बोलते हुए सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सभी लोग मिल कर काम करेंगे तभी देश की तरक्की हो सकती है. सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए और मुसलमानों को यह नहीं लगे कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. सरकार की बात पर भरोसा करना कठिन है क्योंकि उसने अतीत में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया.

इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा था जिन लोगों के लिए वक्फ बिल लाया जा रहा है, उनकी बातों को तवज्जो न देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या हो सकती है? डॉ लोहिया ने कहा था कि यह कई हजार सालों से झगड़ा चल रहा है कट्टरवादियों और उदारवादियों के बीच में, वह भी आपको देखने को मिल रहा है.

नोटबंदी की नाकामी पर भी चर्चा हो जाए- अखिलेश यादव

लोकसभा में वक्‍फ संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा था कि बहुत तैयारी के साथ ये फैसला लेकर आए थे. आधी रात के बाद नोटबंदी की थी, उस नोटबंदी की नाकामी पर भी चर्चा हो जाए. 

आगरा के 'शाहजहां गार्डन' का बदलेगा नाम, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने CM योगी को लिखा पत्र