समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन ने शनिवार (19 जुलाई) को अपने लोकसभा क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के लिए आयोजित सेवा शिविरों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों को भोजन परोसकर सामाजिक सौहार्द और एकता का अनूठा उदाहरण पेश किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि श्रद्धा, सेवा और सहयोग ही हमारे समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं, और हमें शांति, भाईचारे व संवैधानिक मूल्यों के साथ खड़ा होना चाहिए.इसे सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है .

सावन महीने के पवित्र अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद इकरा हसन ने शिवभक्तों के बीच भोजन वितरित किया और उनकी सेवा में जुटे स्वयंसेवकों की सराहना की. तस्वीरों में सांसद को कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ के बीच खड़े होकर लोगों के साथ बातचीत करते और भोजन परोसते देखा जा सकता है. इस दौरान उनके साथ कई स्थानीय नेता और समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया.

हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेशइकरा हसन ने अपने बयान में कहा कि कांवड़ यात्रा एक पवित्र आयोजन है, जिसमें लोग अपने आराध्य की भक्ति में लीन होते हैं. हमारा समाज हमेशा से एकता और भाईचारे का प्रतीक रहा है. आज वक्त है कि हम सब मिलकर इस सौहार्द को बनाए रखें. उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ तत्व समाज में फूट डालने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन उनकी यह पहल उसका जवाब है.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरेंसांसद ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो अपने आधिकारिक एक्स हैंडल @IqraMunawwar_ पर साझा किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. तस्वीरों में वे कांवड़ियों के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं, जबकि एक तस्वीर में वे भोजन परोसते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को हजारों लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है, साथ ही उनकी तारीफ भी की जा रही है.

क्यों चर्चा में हैं इन दिनों ?

बता दें कि इन दिनों कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर में एडीएम प्रशासन से विवाद के चलते चर्चा में हैं. उनके समर्थन में पार्टी के साथ अन्य संगठनों के लोग भी आ गये हैं. उधर मुरादाबाद में करणी सेना के योगेंद्रा राणा ने आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिसके वायरल होने के बाद सपा नेताओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.