समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि पहली बार देश में उपराष्ट्रपति ने इस तरह इस्तीफा दिया है. जिस तरह इस्तीफे के बाद उन्होंने आचरण किया है उससे लगता है कि दाल में कहीं न कहीं काला है.
सपा सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा आतंकी कहाँ से आये थे और कहाँ चले गये इसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया. इतने बड़े पर्यटक स्थल पर सुरक्षा क्यों नहीं थी और इतने आराम से 26 लोगों की हत्या कर के आतंकी कैसे चले गये? भारतीय विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की पाकिस्तान से युद्ध में दुनिया कोई देश हमारे साथ आकर खड़ा नहीं हुआ लेकिन हमें अपने देश की भारतीय सेना पर गर्व है कि उसने हमेशा अपना काम अच्छे से किया है.
जुमलों से बहकावे में नहीं आते विदेश के नेता- हरेंद्र मलिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर उन्होंने कहा कि विदेश के जो नेता हैं वह जुमलों से बहकावे में नहीं आते हैं, वह नीतियों से देखते हैं विदेश नीति हमारी मैं कह नहीं सकता. सपा सांसद ने कहा कि अगर संवैधानिक व्यवस्था में चुनाव हुआ तो हम 2027 में यूपी चुनाव जीत जाएंगे, अब बिहार में तो SIR चल रहा है इसलिए सब जगह ये चल रहा है. ईमानदारी के चुनाव में तो ये जीत नहीं सकते.
मस्जिद में कोई मीटिंग नहीं हुई- हरेंद्र मलिक
वहीं मस्जिद में अखिलेश यादव के जाने पर उन्होंने कहा कि मस्जिद में कोई मीटिंग नहीं हुई वहां हमारे सांसद रहते हैं और अगर हमारे सांसद अखिलेश को अपने साथ ले गये तो इसमें कौन सा पाप हो गया भाई. हम तो मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघर सब जगह जाते हैं. उन्होंने पीडीए की फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि जो पीड़ित है वही पीडीए है.
बिहार में चुनाव निष्पक्ष हुआ को तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे- हरेंद्र मलिक
उन्होंने कहा कि अगर बिहार में चुनाव निष्पक्ष हुआ और संवैधानिक तरीके से हुआ तो वहां विपक्ष जीतेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे. सपा सांसद हरेन्द्र मालिक ने मंच से कहा कि 2027 में जब निजाम बदलेगा तो जो अधिकारी आज जवानी को लंगड़ी करते हैं ये ही जवानी को सहलाते दिखाई देंगे.
सरकार अपने मुंह मियां मिट्ठू बनती है- सपा सांसद रुचि वीरा
इसी कार्यक्रम में बोलते हुए मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार अपने मुंह मियां मिट्ठू बनती है. अगर युवाओं को नौकरी दी होती तो गरीब परिवारों को राशन देने की जरूरत न पड़ती. उन्होंने कहा की जब हम सब मिलकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे तब 2027 में सरकार आएगी. इसलिए हमारा उद्देश्य भाजपा को नेश्तो नाबूद करना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर एक दूसरे देश के राष्ट्रपति के कहने से सीजफायर हो गया. हमारे प्रधानमंत्री रोज विदेश जा रहे हैं लेकिन कोई एक देश उनके साथ नहीं है.