Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं और इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले कई सीटों पर बार नुकसान हुआ है. जिसमें अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट है, बीजेपी की फैजाबाद से हुई हार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. इसी मामले पर अब समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद डिंपल यादव ने अयोध्या में हुई बीजेपी की हार पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Continues below advertisement

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मैं सभी समाजवादी पार्टी के सांसदों को बधाई देना चाहूंगी, लोकतंत्र में लोग अगर खुश नहीं होते हैं तो अपने प्रतिनिधित्व को अपने हिसाब से चुनते है और अयोध्या में भी यही हुआ है. जहां बेरोजगारी चरम सीमा पर है, महिला के सुरक्षा का बड़ा सवाल है."

वहीं अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा की जीत पर समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, "मैं वहां(अयोध्या) के लोगों को धन्यवाद देता हूं. वहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी को जो आशीर्वाद दिया उसके लिए हम उनके विशेष तौर पर आभारी हैं." वहीं सपा नेता अयोध्या में मिली जीत पर काफी खुश हैं.

Continues below advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार सपा की सीट काफी बढ़ी हैं और सपा के वोट शेयर में भी काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है. इसी क्रम में सपा ने फैजबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. फैजाबाद लोकसभा सीट में अयोध्या की चार और बारांबकी की एक विधानसभा सीट आती है. सपा ने फैजाबाद में मिल्कीपुर सीट से विधायक अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने इस चुनाव बीजेपी के मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को 54567 वोटों से हराया है.

Lucknow News: यूपी में तेजी से हो रहा भूमि अभिलेख को डिजिटलीकरण, 10 जिलो में शत प्रतिशत रियल टाइम खतौनी