Awadhesh Prasad statement on Niti Aayog: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के विकास पर अपनी बात रखी. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने नीति आयोग की बैठक पर टिप्पणी की है.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान नीति आयोग को लेकर बयान दिया कि, आज भारत को आजाद हुए काफी समय बीत चुका है. बावजूद इसके अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे देश में कई लोगों के पास रहने को घर नहीं है, खाने के लिए खाना नहीं है... ऐसे लोग सड़क में खुले में गुजर बसर कर रहे हैं. जब तक भारत देश में रहने वाला एक-एक व्यक्ति संपन्न न हो जाए तब तक मैं नीति आयोग की रिपोर्ट को नहीं स्वीकार करूंगा. भारतीय जनता पार्टी जो बार बार कहती है कि हमारे शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. ऐसा नहीं है.
PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठकबीते दिन दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान सभी ने बैठक में अपने-अपने राज्यों के तमाम मुद्दों को सामने रखा. बैठक में पीएम मोदी ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर काम करने की सलाह दी.
पीएम मोदी ने बैठक में महिलाओं को कार्यबल में बढ़ावा देने की बात भी कही. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य हर शहर, हर गांव, हर राज्य, हर नगर पालिका का समुचित विकास करना है. अगर हम इसको ध्यान में रखकर काम करेंगे तो भारत को विकसित बनने के लिए 2047 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हालांकि इस बैठक से कई बड़े नेता गायब भी रहे.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम, तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा