आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- 'हमें अपनी न्यायपालिका पर गर्व'
UP News: अमेरिका से भारत लाए गए तहव्वुर राणा को एनआईए ने यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया. मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ 11 नवंबर 2009 को NIA ने केस दर्ज किया था.

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमें अपनी न्यायपालिका पर गर्व है. ऐसे मामले में कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका ऐसा फैसला देगी कि देश में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी. भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 सालों से केंद्र में सत्ता में हैं, उन्हें उसे (तहव्वुर राणा) पहले ही भारत ले आना चाहिए था."
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा, "जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं."
NIA ने UAPA के तहत किया गिरफ्तार
अमेरिका से भारत लाए गए तहव्वुर राणा को एनआईए ने यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया. इसके बाद एनआईए की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण हो गया है. मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ 11 नवंबर 2009 को NIA ने केस दर्ज किया था.
आतंकी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट और एनआईए के हेडक्वॉर्टर पहुंचाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्लान बनाया है. ट्रैफिक पुलिस ने तहव्वुर राणा को ले जाने के लिए तीन रूट बनाए हैं. एक वो रूट है, जिस पर तहव्वुर राणा को ले जा रहा काफिला निकलेगा. इसके अलावा 2 वैकल्पिक रूट भी तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंचीं वृंदावन, सनातनी युवाओं को एकजुट करने का दिया संदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















